असली भिखारी कौन लेखनी प्रतियोगिता -12-Feb-2024
शीर्षक:- असली भिखारी कौन ?
समीर आज अपनी नई नवेली दुल्हन रिया को शादी के दूसरे दिन ही दहेज मे मिली नई चमाचमाती गाड़ी से शाम को हनीमून के टूर पर निकला । वह गाड़ी बहुत तेज भगा रहा था , उसकी पत्नी रिया ने उसे ऐसा करने से मना किया ।
यह सुनकर वह बोला," अरे जानेमन ! मजे लेने दो आज तक दोस्तों की गाड़ी चलाई थी , आज जब अपनी गाड़ी आगई है और मेरी सालों की तमन्ना पूरी हुई है । मैं तो खरीदने की सोच भी नही सकता था , इसीलिए तुम्हारे डैड से मैने ही गाड़ी की मांग की थी ।"
यह सुनकर रिया को बहुत गुस्सा आया और वह जबाब देते हुए बोली ," ओह तो यह बात है अच्छा म्यूजिक की आवाज तो कम करदो ।" और रिया ने ही आवाज कम करदी।
यह देखकर समीर को गुस्सा तो बहुत आया था लेकिन वह कुछ भी नहीं बोल सका।
समीर के तेवर देखकर रिया कुछ कहना चाहती थी , तभी अचानक गाड़ी के आगे एक भिखारी आ गया , बडी मुश्किल से ब्रेक लगाते लगाते पूरी गाड़ी घूम गई।
समीर उस भिखारी को तुरंत गाली देकर बोला " अबे मरेगा क्या भिखारी साले , देश को बरबाद करके रखा है तुम लोगों ने ?"
तब तक रिया गाड़ी से निकलकर उस भिखारी तक पहुंची । रिया ने देखा कि वह बेचारा अपाहिज था।
रिया ने उससे माफी मांगते हुए और अपने पर्स से 100रू निकालकर उसे देकर बोली," माफ करना काका वो हम बातों में थे ।आपके कही चोट तो नहीं आई ? ये लीजिए हमारी शादी हुई है मिठाई खाइएगा ओर आर्शिवाद दीजिएगा ।" इतना कहकर उसे साइड में फुटपाथ पर लेजाकर बिठा दिया।
वह भिखारी उनको दुआएं देने लगा। गाड़ी मे वापस बैठी रिया से समीर बोला ," देखो रिया तुम जैसों की वजह से इन भिखारियौ की हिम्मत बढती है भिखारी को मुंह नही लगाना चाहिए?"
रिया मुसकुराते हुए बोली - समीर , भिखारी तो मजबूर था इसीलिए भीख मांग रहा था वरना कुछ लोग तो सब कुछ होते हुए भी भीख मांगते हैं दहेज के रूप में । जानते हो खून पसीना मिला होता है गरीब लड़की के माँ - बाप का इस दहेज में ? तुमने भी तो पापा से गाड़ी मांगी थी तो भिखारी कौन हुआ ? वो मजबूर अपाहिज या ..? "
वह समीर को चुप देखकर आगे बोली," एक बाप अपने जिगर के टुकड़े को 20 सालों तक संभालकर रखता है दूसरे को दान करता है जिसे कन्यादान "महादान" तक कहा जाता है ताकि दूसरे का परिवार चल सके उसका वंश बढे और किसी की नई गृहस्थी शुरू हो , उसपर दहेज मांगना भीख नही तो क्या है बोलो ..? कौन हुआ भिखारी वो मजबूर या तुम जैसे दूल्हे ?"
समीर एकदम खामोश नीची नजरें किए शर्मिंदगी से सब सुनता रहा क्योंकि असली भिखारी तो वह भी था।
रिया की बातों से पडे तमाचे ने उसे बता दिया था कि कौन है सचमुच का भिखारी?
आज की दैनिक प्रतियोगिता हेतु।
नरेश शर्मा " पचौरी "
Milind salve
13-Feb-2024 11:29 PM
Nice
Reply
Gunjan Kamal
13-Feb-2024 09:20 PM
👌👏
Reply
Mohammed urooj khan
13-Feb-2024 01:25 PM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply